नासिर, उज्जैन. मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण भयावह स्थिति में पहुंच गया है. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी मरीजों की जान पर बन आई है. परिजन किसी तरह कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पातल पहुंचा रहे हैं. ऐसा ही एक विचलित करने वाली तस्वीर सामने आई हैं जिसमें आक्सीजन सिलेंडर के साथ मरीज को हाथ ठेले पर लिटाकर परिजन अस्पताल ले जा रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला उज्जैन के विराट नगर का
मामला उज्जैन के विराट नगर का है. विराट नगर में रहने वाली छोटी बी पति इब्राहिम का बताया जा रहा है. दरअसल छोटी बी की तबीयत खराब हुई, तो उसके पति ने ठेले का इंतजाम करके उसे अस्पताल लेकर जाने का प्रयास किया. रास्ते में तबीयत और बिगडऩे लगी तो इब्राहिम ने उसकी फूफी के घर से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर छोटी बी को ऑक्सीजन मुहैया कराई और उसे अस्पताल तक पहुंचाया.
व्यवस्थाओं को मुंह चिढ़ाने वाला वीडियो तेजी से वायरल
फिलहाल छोटी बी की तबीयत स्थिर है, लेकिन व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करने वाला वीडियो आज के दौर का है. जब शासन-प्रशासन तमाम व्यवस्थाएं होने का दावा करती हैं. ऐसे में शासन की व्यवस्थाओं को मुंह चिढ़ाने वाला यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.