![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
चंकी बाजपेई, इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला शहर के एरोड्रम थाने से सामने आया है. जहां पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़ा है. इन चोरों के पास से कई तोला सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रुपए बरामद हुआ है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया है. पकड़े गए दो चोरों सहित चोरी का माल खरीदता था उसे भी सह आरोपी बनाया गया है.
दरअसल, नवंबर महीने में एयएरोड्रम रोडम थाना क्षेत्र में एक मकान में चोरों ने दावा बोलकर सोने चांदी के जेवरात चुरा लिए थे. फरियादी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि उनके परिवार मे शादी समारोह होने के कारण उन्होंने बैंक के लॉकर से कुछ सोने के जेवरात निकालकर घर में रखे हुए थे. इस दौरान जब परिवार के लोग शादी की तैयारीयों में लगे थे तभी घर सुना पाकर चोरों ने धावा बोल दिया. जहां वारदात को अंजाम देते हुए सोने के जेवरात चुरा लिए. पुलिस ने शिकायत के बाद लगातार चोरों को ढूंढने का प्रयास किया.
सगे भाइयों में खूनी संघर्ष: बड़े भाई ने छोटे को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार
शहर के जोन 1 के एडीसीपी आलोक शर्मा के अनुसार घटना नवंबर माह की थी. क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की शिकायत से पुलिस प्रशासन त्रस्त को चुका था. रातों में हुई इसी चोरी के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जो संदिग्ध चोरों को गिरफ्तार किया था. जिनका नाम महेश वर्मा उर्फ बकरी निवासी नगिन नगर एवं दूसरा चोरी का माल खरीदने वाले सुनार देवेंद्र कुमार प्रजापत को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया बदमाश महेश उर्फ़ बकरी पूर्व मे भी चोरी की वारदातों मे संलिप्त रह चुका है. इसके पास से पुलिस ने लगभग 12.30 लाख रुपए से ज्यादा के सोने के जेवरात एवं 15000 से ज्यादा चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक