एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला गुना से सामने आया है। जहां सकतपुर रोड बूढ़े बालाजी क्षेत्र में देर रात करीब 3:00 बजे एक घर में अचानक बाहर से लगे ताले को तोड़कर बदमाश घुस गए। इसके बाद अंदर मौजूद मुन्नी बाई को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया। फिर कमरे में रखी अलमारी से जेवर नगदी और 52 इंचकी एलसीडी भी निकाल ली। मुन्नी बाई के गले में पहने हुए मंगलसूत्र को भी निकाल कर फरार हो गए।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार: कांग्रेस नेताओं ने अदानी ग्रुप से वहां की बिजली काटने की मांग की
जानकारी के अनुसार, जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात हुई लूटपाट की घटना ने सनसनी फैला दी। बूढ़े बालाजी सकतपुर रोड स्थित एक घर में 12 से 13 बदमाशों ने घुसकर लूटपाट की और बुजुर्ग महिला को बंधक बना लिया। घटना रात करीब 3 बजे की है, जब घर के अन्य सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे और घर पर ताला लगा हुआ था। लुटेरों ने घर के बाहर लगा ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद घर में अकेली मौजूद मुन्नी बाई को बंदूक की नोक पर चुप रहने के लिए कहा।
इसी बीच बदमाशों के अन्य साथियों ने घर में दूसरे कमरे में रखी अलमारी के ताले तोड़कर नगदी और ज्वेलरी निकाल ली। साथ ही कमरे में लगी 52 इंच एलइडी टीवी भी निकाल ली।। मुन्नी बाई के गले और कान के सोने के गहने भी धमका कर निकलवा लिए। सभी समान को लेकर बदमाश जा रहे थे उसी समय घर के सदस्य का आना हुआ। घर की हालत देखकर उन्हें जैसे ही घटना का पता चला वह डंडा लेकर बदमाशों के पीछे भागे, इस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। हालांकि, सदस्य गोली लगने से बच गए। लेकिन दुकान की शटर पर फायरिंग के निशान बने। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल बदमाशों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक