सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के साथ ही अब आम जनता भी एहतियात बरत रही है. एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक सभी जगहों पर मास्क पहने हुए लोग नजर आ रहे हैं, तो वहीं अब मंदिरों में पूजा करते पुजारियों ने भी सावधानी बरतना शुरू कर दिया है. रायपुर के प्रसिद्ध जैतूसाव मठ में पूजा करते समय पुजारी मास्क पहनना शुरु कर दिये हैं. इसके साथ ही भक्तों को प्रसाद के रुप में मास्क और दवाईयों का वितरण किया जा रहा है.

जैतूसाव मठ के ट्रस्टी अजय तिवारी ने बताया कि मंदिर परिसर में पूजा करते समय पुजारी मास्क पहनते हैं और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मुफ्त में मास्क वितरित किया जा रहा है साथ ही सभी को कोरोना ना हो इसलिए मुफ्त में होम्योपैथिक दवाइयां भी खिलाई जा रही है. यदि बाहर से कोई साधु या संत परिसर में आते है तो उन्हे जांच कराने के बाद ही अंदर प्रवेश करने को कहा जाता है.

आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से लोगों के मन में दहशत का महौल है छत्तीसगढ़ में कोरोना से संक्रमित एक भी मामला नहीं होने के बावजूद भी लोग इससे बचने के लिए सेनेटाइजर और मास्क का उपयोग कर रहे है और इसकी मांग इतनी बढ़ गई है कि दवाई दुकानों पर इसकी आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिस वजह से सेनेटाइजर और मास्क के दामों में वृद्धि हो गई है और ऐसे में जैतूसाव मठ में मंदिर के श्रद्धालुओं को मुफ्त में मास्क का वितरण किया जा रहा है साथ ही कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.