संदीप ठाकुर, लोरमी. मुंगेली जिले के लोरमी में धान खरीदी शुरू होते ही बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं. इसके अलावा धान खरीदी केंद्र खुड़िया में शराब पीने को लेकर अवैध वसूली का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक घटना खुड़िया चौकी क्षेत्र से महज कुछ ही दूरी पर स्थित धान खरीदी केंद्र का है.
शराब के नशे में पहले से धुत आरोपियों को शराब पीने के लिए पैसा न देना वनग्राम के किसान परदेसी को महंगा पड़ा. आरोपियों ने किसान के कमर में चाकू से वार कर दिया. साथ ही आरोपियों ने उन्हें जातिसूचक गालियां भी दी. हमले से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे 108 की मदद से लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मुंगेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
शराब के नशे में धुत गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस चौकी में एक आरक्षक से बदतमीजी करते हुए जमकर हंगामा मचाया. सभी आरोपी समर्थन मूल्य में धान बेचने के लिए खुड़िया के मंडी में किसान रवि कुमार मेश्राम, दिलहरण मेश्राम एवं परदेसी प्रजापति आए हुए थे.
इस दौरान दोनों आरोपियों ने फोन कर राहुल शुक्ला और कार्तिक चौहान को भी घटनास्थल में बुला लिया. जिन्होंने पीड़ित किसान को जान से मारने की धमकी देते हुए धारदार चाकू से परदेसी के कमर में हमला कर दिया. जिससे परदेसी के कमर में गंभीर चोट आई है. इसके अलावा अनिल शुक्ला व दिलीप चेचाम ने भी हाथापाई की.
एसडीओपी माधुरी धिरहि ने बताया घटना की सूचना के बाद चारों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट, एट्रोसिटी सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें रिमांड पर भेज दिया है.
आरोपियों में बिलासपुर विद्यानगर निवासी राहुल शुक्ला निवासी खुड़िया, अनिल शुक्ला और दिलीप चेचाम सहित कार्तिक उर्फ 18 वर्षीय कमलेंद्र चौहान जनपद कन्नौज मध्यप्रदेश निवासी शामिल हैं.