नई दिल्ली। पिछले 71 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों ने केन्द्र सरकार को दो टूक शब्दों में कह दिया है कि मौजूदा हालातों में बातचीत संभव ही नहीं है। भारतीय किसान यूनियन के (दो आब) के अध्यक्ष मनजीत सिंह राय ने कहा कि सरकार से तब तक बातचीत नहीं हो सकती जब तक किसानों पर दर्ज एफआईआर वापस नहीं ली जाती और इंटरनेट को बहान नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि अब भी हमारे 6 लोगों का पता नहीं चल पा रहा है। हम लोगों ने हेल्पलाइन दे रखी है, वहां फ़ोन करके लोग बता रहे हैं कि उनके घर वाले अभी भी लापता हैं। किसानों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर लोहे की कील युक्त दीवारें बनाई गई हैं। कंटीले तार लगाए गए हैं। इसलिए ऐसे माहौल में बातचीत संभव नहीं है।