हकीम नासिर, महासमुंद। रिसॉर्ट गेट में फंसे मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। ताजा मामला उनके फार्म हाउस में स्वीमिंग पुल से जुड़ा हुआ है। किसानों का आरोप है कि उनके खेतों में पानी पहुंचाने के लिए जो स्टापडैम बनाया गया था उस पर भी मंत्री जी का ही कब्जा है किसानों के अनुसार स्टापडैम का पानी मंत्री जी के फार्म हाउस में उनके लिए बनाए जा रहे आलीशान स्वीमिंग पुल के निर्माण में किया जा रहा था।
मंत्री जी के फॉर्म हाउस में बनाये जाने वाले दूसरे स्टॉपडेम का मामला सामने आने के बाद आज छपोराडीह के करीब 80-90 किसानों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया। शांतिपूर्ण रैली के रूप में विरोध करते ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ग्रामीणों को रोकने चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी थी।
लेकिन फिर भी ग्रामीण कलेक्टर से मिलने की बात पर अड़े रहे। आखिरकार ग्रामीण किसानों के सामने प्रशासन को झुकना पड़ा और कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता कुछ किसानों को अंदर बुलाकर गोपनीय चर्चा करने लगे। इस पूरे चर्चा के दौरान कलेक्टर ने मीडिया से दूरी बनाए रखा और जब मामले के बारे में मीडिया सवाल खड़ा करने लगी तो कलेक्टर और जिला प्रशासन के कोई भी अधिकारी सामने आने से छिपते रहे।
फिलहाल किसान कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शांतिपूर्ण ढंग से लौट गए लेकिन जल्द मामले का निराकरण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दिए हैं। किसानों के इस समर्थन में कांग्रेस और जनता कांग्रेस जोगी के कार्यकर्ता भी शामिल रहे।