झारखंड की राजधानी रांची से इंसानियत शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक नेत्रहीन नाबालिग युवती से 3 साल तक उसके पिता और दोनों सगे भाइयों द्वारा ही रेप का मामला सामने आया है। सबसे शर्मनाक पहलू इस कहानी का यह है कि पिता और भाइयों की इस दरिंदगी का विरोध करने के बजाय पीड़िता की मां उनका साथ देती थी। इस कुकर्म की वजह से जब लड़की प्रेग्नेंट हो गई तो उसकी मां ने ही उसका गर्भपात भी करवाया। मामले में पुलिस ने करवाई करते हुए मां-बाप और उसके एक भाई को गिरफ्तार किया है। वही दूसरा भाई अभी फरार चल रहा है।
थाईलैंड की निलंबित पीएम पैटोंगटारन शिनावात्रा सियासी खिलाड़ी निकलीं, मंत्रिमंडल में ली धमाकेदार एंट्री
ऐसे हुआ खुलासा
मामला बरियातु थानाक्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, नेत्रहीन लड़की दिव्यांग होने के कारण खुद के साथ हो रहे अत्याचार का विरोध भी नहीं कर पा रही थी। तीन साल तक यह गंदा खेल यूं ही चलता रहा। इसी बीच नेत्रहीन लड़की को एक दिन मौका मिल ही गया अपनी बात आगे पहुंचाने का। उसने पड़ोसियों को रोते-रोते पूरी बात बताई। पड़ोसियों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। पीड़िता की कहानी सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई।
Train Accident LIVE VIDEO: पत्थर से लदी मालगाड़ी ने दूसरी ट्रेन को मारी जोरदार टक्कर, कई फीट ऊपर हवा में उछल गया कोच, देखें हादसे का LIVE वीडियो
‘मां को बताया तो उल्टा वो उन्ही का समर्थन करने लगीं…’
पुलिस ने फिर पीड़िता के माता-पिता और एक भाई को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, दूसरा भाई दूसरे राज्य में नौकरी करता है। उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी में जुटी गई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया- मेरे भाई और पापा तीन साल तक मुझसे रेप करते रहे। मैंने मां को बताया तो उल्टा वो उन्ही का समर्थन करने लगीं। यहां तक कि जब मैं प्रेग्नेंट हो गई तो मम्मी ने ही मेरा अबॉर्शन करवाया। मैं किसी से कुछ भी नहीं बता पा रही थी क्योंकि मुझे मौका ही नहीं मिल पा रहा था। जब मुझे मौका मिला तो मैंने पड़ोसियों को सारी बात बताई।
पीड़िता का मेडिकल करवाया
पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाया है। आरोपी माता-पिता और भाई से पूछताछ की जा रही है। वहीं, दूसरे भाई की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। इस शर्मनाक घटना ने न केवल राजधानी रांची, बल्कि पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक