प्रदीप गुप्ता. कवर्धा. शादी में शादी कार्ड की भूमिका अहम होता है. क्योंकि शादी कार्ड ही विवाह के तमाम रस्मों की तिथिवार जानकारी उपलब्ध कराता है. शादी के संबंध में लोगों की सम्पूर्ण अपेक्षित जानकारी दर्शाता है. मगर इस नए दौर में लोग हमेशा कुछ नया और आकर्षक कार्ड छपवाना चाहते हैं. आपने कई बार इस तरह के मामले के बारे में जरुर सुने होंगे. समय-समय पर कुछ लोग शादी कार्ड के जरिये सामाजिक संदेश पहुँचाने की कोशिश भी करते हैं.

अलहदा शादी कार्ड का ताजा मामला कवर्धा के मौहामड़वा का है. निगापुर के आश्रित ग्राम मौहामड़वा के मालिकराम जोशी ने अपने बेटे सुनील जोशी की शादी कार्ड में कुछ ऐसा छपाई करवाया है कि आसपास में चर्चा का विषय बन गया है. आसपास के गांव इसकी जमकर चर्चा हो रही है. पिता मालिकराम जोशी ने शादी कार्ड के बाहरी हिस्से में ही सबसे पहले लिखवाया है कि ‘ये दारी जोगी के बारी’. रिश्तेदारों के बीच शादी कार्ड बंटते ही अब यह सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. शादी कार्ड के जरिये चुनावी प्रचार करने का यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका है. सोशल मीडिया पर भी इस शादी कार्ड में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.