रविन्द्र कुमार भारद्वाज,रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में दुष्कर्म के आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहे है। केस दर्ज होने के बावजूद महराजगंज कोतवाली पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे आहत होकर युवती के भाई ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है।

READ MORE : पांच साल के मासूम की हत्या : खंडहर नुमा मकान में मिला शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं

युवक ने अपने शिकायत पत्र में कोतवाली पुलिस की लचर कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए दुष्कर्मियों को शह देने का आरोप लगाया है। युवक ने बताया कि मेरी बहन के साथ गांव के दो युवकों ने दुष्कर्म किया। जिसके खिलाफ एक माह पहले रिपोर्ट भी लिखवाई गई थी लेकिन अभी तक कोतवाली पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की।

READ MORE : Amit Shah Ambedkar Row: अमित शाह के बयान पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- आधी आबादी के लिए अंबेडकर भगवान

पुलिस अधीक्षक ने दिया आश्वासन

युवक नें बताया कि बलात्कार के दौरान युवकों ने अश्लील वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की संवेदनशीलता को समझने के बजाए पुलिस आरोपियों को शह दे रही है। जिसके कारण पीड़िता को न्याय नहीं मिल पा रहा है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने युवक को कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।