![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में फायरिंग की घटनाएं थामने का नाम नहीं ले रही है। जिले में एक बार फिर पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने युवक के घर ताड़बतोड़ फायरिंग की। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के दुर्गादास पार्क के पास टंच रोड इस्लामपुरा का है। जहां पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने एक युवक के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले में फरियादी सुनील राठौर की शिकायत पर पुलिस ने दो ज्ञात और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
लोक निर्माण विभाग के सचिव और चीफ इंजीनियर के खिलाफ वारंट जारीः जानिए क्या है मामला
वहीं सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आधा दर्जन से अधिक बदमाश हथियारों और लाठी-डंडों के साथ वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें