धीरज दुबे, कोरबा- जंगल से भटक कर मादा हाथी अपने बच्चे के साथ मंगलवार रात को एसईसीएल मानिकपुर कॉलोनी के नर्सरी में घुस गई. सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया है. कॉलोनी में हाथी घुसने से लोग दहशत में हैं. जानकारी के मुताबिक जंगल से भटक कर चार हाथी रिहायशी इलाके में घुस आए हैं. सोमवार रात्रि को हाथी शहर से लगे दादर तक पहुंच गया था, बताया जा रहा कि हाथी जशपुर की ओर से झुंड से बिछड़ के पहुंचे है. मौके पर कोरबा डीएफओ एस वेंकटाचलम पहुंचे है.
दरअसल एक मादा हाथी और एक शावक रात 9 बजे कॉलोनी के भीतर देखे गए. पुराना देसी शराब भट्टी के आगे बाजार के पास से कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर हाथियों को देखे जाने से स्थानीय लोगों में दहशत है. हाथियों के कोरबा जिले की सीमा में प्रवेश करने के बाद यह पहली बार हुआ है जब हाथी मानिकपुर कॉलोनी में प्रवेश कर गए हैं. दादर खुर्द की बांसवाड़ी से होते हुए मानिकपुर ओवरबर्डन से होकर कॉलोनी के भीतर घुसे इन हाथियों को खदेड़ा जाना चाहिए. बांसवाड़ी होने के कारण कहा जा सकता है कि यह लौट कर फिर वापस आएंगे और इस तरह बांसवाड़ी के रास्ते कॉलोनी और फिर शहर के भीतर अगर हाथी आ जाएं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है. यह पूरी तरह से वन विभाग की नाकामी ही कही जाएगी.