हेमंत शर्मा, इंदौर। रेस्क्यू कर इंदौर लाए मादा तेंदुए का पंजा काटना पड़ा है। मादा तेंदुए अब तीन पंजों पर चलेगी। मादा तेंदुआ शिकारियों के फंदे में फंसी थी। महू के पास हरसोला के जंगल से रेस्क्यू किया था।

तेंदुआ को वन विभाग ने लेने से इंकार किया

5 से 6 साल की मादा तेंदुआ क्लच वायरा में फंसी हुई मिली थी। पैर का पंजा घायल था। नंबर माह में लगभग 12.30 बजे वन विभाग को सूचना वन विभाग मिली थी और रालामंडल की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची थी। मादा तेंदुआ को रेस्क्यू कर चिड़िया घर पहुंचाया था। डॉक्टरों ने पैर की सर्जरी की थी। रेस्क्यू कर लाई गई मादा तेंदुआ को वन विभाग ने लेने से इंकार किया है। चिड़िया घर प्रबंधन कई बार लेटर लिख चुका हैं।

पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा की बैठकः भोपाल में 18 जनवरी को विशाल महासम्मेलन का ऐलान, सामाजिक संगठनों और युवाओं को

चिड़िया घर प्रबंधन के पास भी जगह नहीं

चिड़िया घर प्रबंधन ने मौखिक और लिखित वन विभाग के अधिकारियों से अनुरोध किया कि मादा तेंदुआ को रेस्क्यू सेंटर भोपाल या फोरेस्ट ले जाए। वन विभाग मादा तेंदुए को लेने में आना-कानी कर रहा है। रेस्क्यू सेंटर में जगह नहीं होने का हवाला दे रहा है। चिड़िया घर प्रबंधन के पास भी जगह नहीं हैं। ज्यादा दिन तक मादा तेंदुए को नहीं रख सकते।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H