दिल्ली. राजधानी के करोल बाग के होटल अर्पित पैलेस में मंगलवार तड़के करीब साढ़े चार बजे आग लग गई. जिसमें 7 पुरुष, एक महिला और एक बच्चे समेत 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि जान बचाने के लिए तीन लोग चौथी मंजिल से कूद गए. जिसमें से एक की मौत हो गई, दो घायल हो गए. वहीं कई लोग घायल है. वहीं दमकल अफसरों के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन राहत व बचाव कार्य में समय लगेगा.
वहीं 25 लोगों को बचा लिया गया है, हालांकि आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चला है, शुरुआती जांच में आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट वजह बताई जा रही है. मंगलवार सुबह करीब 5 बजे लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. होटल मेट्रो की पिलर नंबर 90 के पास है.
जानकारी के मुताबिक ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई. दमकल विभाग के डिप्टी चीफ सुनील चौधरी के मुताबिक होटल से 15 शवों को बाहर निकाल लिया गया है. आग पर काबू पा लिया गया है. रेस्क्यू अभियान जारी है.