इसी साल रिलीज हुई राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर (RRR) एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. इस फिल्म से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे है. फिल्म RRR तगड़ी कमाई करने के बाद अब नया रिकार्ड बनाने वाली है.

राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन की लीड रोल वाली, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. खबर आई थी कि राम चरण की इस फिल्म को ऑस्कर के लिए चुना गया है, लेकिन बाद में ये भी खबर आई की फिल्म को एंट्री नहीं मिल पाई.

इसे भी पढ़ें – रुपए के मूल्य में ऐतिहासिक गिरावट, डॉलर के मुकाबले 82 रुपए से पार हुई कीमत…

लेकिन इन सब के बाद एस एस राजामौली की आरआरआर (RRR) ने एक नई बल्कि कई कैटेगरी में अपना नाम दर्ज करवाया है. जिसके बाद ये फिल्म एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. ये जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.

इसे भी पढ़ें – बॉयफ्रेंड पर 80 हजार खर्च करती है ये महिला, ‘शुगर बेबी’ के कारण बनी चर्चा का विषय, जानिए क्या है वजह …

मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर बताया कि हमने इस फिल्म को ऑस्कर के लिए जनरल कैटेगरी में अप्लाई किया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 132.59 करोड़ रुपए कमाए थे. तो वहीं इस फिल्म की कुल कमाई यानी वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 1175 करोड़ रुपए कमाए थे.