न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। शहर के एक बैंक में देर रात आग लग गई। देखते ही देखते ही आग ने भीषण रूप ले लिया और बैंक का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण अज्ञात है। इधर अतिक्रमण हटाने के दौरान युवक ने खुद पर उड़ेला केरोसिन

बैंक में आग लगने की खबर मिलते ही कोतमा पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकल के सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया गया। इस आगजनी से बैंक के कागजात जलने की संभावना है। इस आगजनी से कैश के जलने की सूचना नहीं है। घटना भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक कोतमा कालरी शाखा की है।

अतिक्रमण हटाने के दौरान युवक ने खुद पर लगाई आग 
मनीष राठौर,राजगढ़। जिले के पचोर में अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा होने से बच गया। अवैध कब्जा हटाने के दौरान पीडि़त ने केरोसिन उड़ेल कर खुद को आग लगाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचािरयों ने युवक को बचा लिया।

जानकारी के अनुसार आज  नगर परिषद का अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा था।युवक का कहना था कि जिस जगह पर अतिक्रमण बताया जा रहा है उस जगह को लेकर मामला अभी कोर्ट में लंबित है। मामला लंबित होने के बाद भी अमला तोड़ने पहुंच गया था।

बता दें कि 15 दिन के अंदर पचोर में यह दूसरा मामला है। इससे पहले अतिक्रमण हटाने पहुंचे तहसीलदार पर भाजपा नेता ने पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus