रवि रायकवार, दतिया। छत्तीसगढ़ जोहार पार्टी के प्रमुख द्वारा सिंधी समाज के आराध्य भगवान वरुण और झूलेलाल के खिलाफ अमार्यदित टिप्पणी की आग मध्यप्रदेश तक पहुंच गई है। प्रदेश के दतिया के किला चौक पर सिंधी समाज ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल का पुतला दहन कर उसके खिलाफ जुर्म कायम करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
किला चौक पर पुतला दहन किया
दरअसल शहर के किला चौक पर आज सिंधी समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल का पुतला दहन किया। जमकर नारेबाजी करते हुए सिंधी समाज के महापुरुषों के खिलाफ अपमानजनक भाषा के प्रयोग की कड़ी निंदा की। इसके पहले सिंधी समाज किला चौक पर इकट्ठा होकर एक रैली के रूप में पहुंचा और वहां अमित बघेल मुर्दाबाद के नारे लगाए साथ ही एफआईआर दर्ज करने की मांग पुलिस प्रशासन से की।
अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी
सिंधी समाज के समाज अध्यक्ष ने लल्लूराम डॉट काम से कहा कि सिंधी समाज के महापुरुषों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम सभी समाज के लोग आज अमित बघेल के खिलाफ पुतला दहन कर रहे हैं। हम मांग करते हैं कि अमित बघेल जोहर पार्टी छत्तीसगढ़ के ऊपर एफआईआर दर्ज हो। सिंधी समाज के लोगों ने कहा कि महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दर्दनाक हादसाः ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 2 किसानों की मौत, खाद लेकर लौटते वक्त हुए हादसे के शिकार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

