अमृतसर। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या धाम जानें को हर कोई उत्सुक है। पंजाब के यात्रियों को सुविधा देने यहां से आज स्पेशल ट्रेन शुरू हो गई है। अयोध्या धाम के लिए रेलवे विभाग की ओर से चलाई गई स्पेशल आस्था ट्रेन बुधवार सुबह 5:55 पर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। ट्रेन के रवाना होने से पहले अयोध्या धाम जाने वाले यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है।
आज सुबह से रेलवे स्टेशन में राम नाम की गूंज सुनाई दी। अयोध्या जाने वाले यात्रियों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया लोगों ने भागवत ध्वज और भगवा ड्रेस पहनकर इस यात्रा को शुरू किया। भगवान राम के नाम के साथ यात्रियों ने अपनी यात्रा शुरू की। इस शानदार ट्रेन में सफर करने को हर कोई बेहद उत्सुक नजर आ रहा था।
बता दें कि अयोध्या धाम के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन की सभी सीट पूरी तरह से फूल हो चुकी थी। हालांकि अमृतसर से 250 के करीब यात्री रवाना हुए। इसके अलावा लुधियाना, चंडीगढ, जालंधर, अंबाला आदि से बड़ी संख्या में लोग अयोध्या धाम के लिए गाड़ी में सवार होंगे।
- Team India schedule in 2025: इस साल किन-किन टीमों से भिड़ेगा भारत? यहां देखिए पूरा शेड्यूल
- शराब पीने के बाद दोस्तों में हुई बहस और दोस्त ने ही ले ली दोस्त की जान
- पत्नी की हत्या का मामलाः शव को ठिकाने लगाने एंबुलेंस से ले जाते कैमरे में कैद, पिता ने की थी मदद, आरोपी पिता -पुत्र गिरफ्तार
- Journalist Mukesh Murder Case: ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, अब तक 3 की गिरफ्तारी
- Mahakumbh 2025 : VIP, अखाड़े, मीडिया समेत इन 6 लोगों के लिए जारी होंगे PASS, रंगों से होगी पहचान