अमृतसर। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या धाम जानें को हर कोई उत्सुक है। पंजाब के यात्रियों को सुविधा देने यहां से आज स्पेशल ट्रेन शुरू हो गई है। अयोध्या धाम के लिए रेलवे विभाग की ओर से चलाई गई स्पेशल आस्था ट्रेन बुधवार सुबह 5:55 पर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। ट्रेन के रवाना होने से पहले अयोध्या धाम जाने वाले यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है।
आज सुबह से रेलवे स्टेशन में राम नाम की गूंज सुनाई दी। अयोध्या जाने वाले यात्रियों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया लोगों ने भागवत ध्वज और भगवा ड्रेस पहनकर इस यात्रा को शुरू किया। भगवान राम के नाम के साथ यात्रियों ने अपनी यात्रा शुरू की। इस शानदार ट्रेन में सफर करने को हर कोई बेहद उत्सुक नजर आ रहा था।
बता दें कि अयोध्या धाम के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन की सभी सीट पूरी तरह से फूल हो चुकी थी। हालांकि अमृतसर से 250 के करीब यात्री रवाना हुए। इसके अलावा लुधियाना, चंडीगढ, जालंधर, अंबाला आदि से बड़ी संख्या में लोग अयोध्या धाम के लिए गाड़ी में सवार होंगे।
- आए हम बाराती, बारात लेकर…अफ्रीका का दूल्हा और कैलिफोर्निया की दुल्हन ने UP में पूरे रीति-रिवाज से रचाई शादी, 12 से अधिक देशों से पहुंचे मेहमान
- BJP नेता के भाई पर जानलेवा हमला: दहशत फैलाने के लिए चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, घायल का इलाज जारी
- Rajasthan News: फेसबुक लाइव पर आत्महत्या की कोशिश, पुलिस की सूझबूझ से बची जान
- सड़क हादसे का शिकार हुईं लक्ष्मी राजवाड़े का सीएम साय ने जाना हालचाल, मंत्री के कार को ट्रक ने मारी थी टक्कर
- Web Series Mirzapur का खुमार ऐसा चढ़ा कि पिस्टल लहराने लगा, चौकीदार को बोला-माने कुछों ना..डर रहे के चाही कालीन भईया बोलते हैं..