लखनऊ। कोरोना महामारी से बचाव के लिए यूपी में टीकाकरण की पहली खेप राजधानी लखनऊ में पहुंच गई है। अब 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है.

मंगलवार को शाम करीब चार बजे एक विशेष विमान से वैक्सीन को पुणे से लखनऊ लाई गई है। इसे लेकर अमौसी एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया गया था। वैक्सीन को CISF की कड़ी सुरक्षा में जगत नारायण रोड स्थित वॉक इन कोल्ड रेफ्रिजरेटर में रखा जाएगा.

प्रदेश में सोमवार को कोरोना टीकाकरण का अंतिम पूर्वाभ्यास (फाइनल ड्राई रन) संपन्न हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में इस टीकाकरण का खुद निरीक्षण किया.

इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, सिद्धार्थनगर और वाराणसी के जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्साधिकारियों से वैक्सीन की कोल्ड चेन, भंडारण, कर्मचारियों के प्रशिक्षण और टीकाकरण बूथ के संबंध में जानकारी ली. लखनऊ में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, मंडलायुक्त रंजन कुमार, पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया.