Samsung HDR10+ gaming standard gaming titles launched: सैमसंग ने सोमवार को एचडीआर10 प्लस गेमिंग स्टैंडर्ड वाला पहला गेम “द फर्स्ट डिसेंडेंट” रिलीज करने की घोषणा कर दी है. कंपनी ने दो साल पहले अक्टूबर 2021 में इसको लेकर प्रारंभिक घोषणा की थी.

Samsung HDR10+ gaming standard gaming titles launched

सैमसंग ने अपने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि यह गेम द फर्स्ट डिसेंडेंट है, जो नेक्सॉन का एक फ्री-टू-प्ले थर्ड-पर्सन शूटर है. कंपनी इस गेम को 19 सितंबर से ओपन बीटा वर्जन के लिए जारी करने वाली है.

Samsung HDR10+ gaming standard gaming titles launched

जिससे दुनिया भर के गेमर्स को ज्यादा रियलिस्टिक एचडीआर गेमप्ले का डायरेक्ट एक्सपीरियंस मिल सकेगा. HDR10+ गेमिंग गहरे रंग, कंट्रास्ट और चमक के जरिये गेमर्स को बेहतरीन HDR गेम एक्सपीरियंस प्रदान करता है.

यह डार्क शैडो और ब्राइट हाइलाइट्स में डिटेल्स का ज्यादा सटीक इलस्ट्रेशन भी सक्षम बनाता है, जिससे यूजर्स अपने गेमिंग साहसिक कार्य में पूरी तरह से शामिल हो सकते हैं.

7,000 से अधिक डिवाइस का मिलेगा सपोर्ट

सैमसंग ने कहा कि “द फर्स्ट डिसेंडेंट” पहला गेमिंग टाइटल होगा जो HDR10+ गेमिंग मानक का पूरी तरह से लाभ उठाएगा. यह अब तक के सबसे रिस्पॉन्सिबल, सटीक और फ्रिक्शनलेस एचडीआर गेमिंग एक्सपीरियंस का वादा करता है.

कंपनी ने कहा कि HDR10+ इकोसिस्टम में अब 155 भागीदार और 7,000 से अधिक प्रमाणित डिवाइस हैं जिनमें टीवी, मॉनिटर, प्रोजेक्टर, स्मार्टफोन, टैबलेट और सेट-टॉप बॉक्स जैसे कई डिवाइस शामिल हैं.

कंपनी इस महीने के अंत में गेम्सकॉम 2023 में आधिकारिक तौर पर इसे पेश करने वाली है. सैमसंग ने अपनी घोषणा में यह स्पष्ट नहीं किया है कि गेम किस प्लेटफार्म पर एचडीआर10 प्लस गेमिंग का सपोर्ट करेगा.

कंपनी का कहना है कि गेम के साथ दुनिया भर के गेमर्स को ज्यादा रियलिस्टिक एचडीआर गेम प्ले का डायरेक्ट एक्सपीरियंस मिल सकेगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus