लोकेश प्रधान, बरमकेला- नगर पंचायत बरमकेला में आज पेयजल समस्या से जूझ रहे वार्ड के लोगों ने नपं उपाध्यक्ष समेत 4 पार्षद को बंधक बना लिया. आक्रोशित लोगों को एसडीएम ने आश्वासन दिया कि नई पाइप लाइन बिछाकर घरों तक पानी पहुंचाया जाएगा. इस आश्वासन के बाद आक्रोशित वार्डवासी शांत हुए और बंधक बनाए जनप्रतिनिधियों को छोड़ दिया.

दरअसल नगर पंचायत बरमकेला में वार्ड क्रमांक 9 और 10 में पानी की समस्या विगत 15 दिनों से चल रही हैं. समस्या बढ़ने पर आक्रोश जनता ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनीष नायक सहित 4 पार्षद को नगर पंचायत में बंधक बना लिया. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने अपने उच्च अधिकारियों को बंधक बनाए जाने की जानकारी दी. इसके बाद सारंगढ़ एसडीएम और एसडीओपी घटना स्थल पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी.

एसडीएम ने स्थिति बिगड़ता देख नगर से बाहर रहे सीएमओ को बुलाकर तुरंत वार्ड में पेयजल समस्या का समाधान करने का आदेश दिया. साथ ही पाइप लाइन बिछाकर नये कनेक्शन देने की बात कही. इस आश्वासन के बाद आक्रोशित जनता शांत हुई और नगर पंचायत में बंधक बनाए नगर पंचायत उपाध्यक्ष समेत अन्य लोगों को छोड़ा गया.

रोड जाम कर खड़ी महिलाओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन पर एक पुलिस आरक्षक ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. जिस पर महिलाओं ने बरमकेला थाने जाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. घटना स्थल पर पहुंचे एसडीओपी ने लोगों को कहा कि जिस आरक्षक ने भी गलती की है उस पर जांच होगी और उस पर कार्यवाही होगी. जिसके बाद मामला शांत हुआ.