प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) के बहुचर्चित टीवी शो ‘नागिन’ (Naagin) का सातवें सीजन की घोषणा पहले ही हो चुकी है. वहीं, अब हाल ही में मेकर्स ने फैंस के इंतजार को खत्म करते हुआ बताया है कि ‘नागिन’ की झलक वो कब दिखाने वाले हैं.

कब दिखेगी ‘नागिन’ की झलक

बता दें कि कलर्स (Colors) के इंस्टाग्राम पेज से एक मोशन वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें नागिन की पहली झलक को लेकर खुलाया किया गया है. इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- ‘खत्म होने वाला है इंतजार, नागिन की पहली झलक देखने हो जाइए तैयार. देखिए नागिन की पहली झलक बिग बॉस 19 में 2 नवंबर को रात 10:30 बजे सिर्फ कलर्स और@JioHotstar पर.’

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) के बहुचर्चित टीवी शो के सातवें सीजन में ‘नागिन’ (Naagin) का मुकाबला इस बार एक नए दुशमन से होने वाला है. यह नया दुशमन आग उगलता ‘ड्रैगन’ है. कुछ समस पहले ही ‘नागिन 7’ (Naagin 7) का प्रोमो जारी किया गया था, लेकिन मेकर्स ने नागिन का चेहरा दर्शकों से छिपा कर रखा है.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

ये एक्ट्रेस निभा चुकी हैं ‘नागिन’ की भूमिका

बहुचर्चित टीवी शो ‘नागिन’ (Naagin) के अब तक 6 सीजन आ चुके हैं. एकता कपूर (Ekta Kapoor) के इस शो का अब ‘नागिन 7’ (Naagin 7) आने वाला है. इस शो में अब तक मौनी रॉय, अदा खान, सुरभि ज्योति, निया शर्मा, सुरभि चंदना और तेजस्वी प्रकाश ने नागिन की भूमिका निभाई है.