नई दिल्ली. विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने बुधवार को फैसला किया कि अगले महीने से देशभर में गठबंधन की जनसभाएं शुरू होंगी. पहली जनसभा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अक्तूबर के पहले सप्ताह में होगी.

शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर बुधवार को ‘इंडिया’ गठबंधन के समन्वय समिति की पहली बैठक हुई. कांग्रेस के संगठन महासचिव और समन्वय समिति के सदस्य केसी वेणुगोपाल ने बताया कि भोपाल की रैली महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ होगी. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल को जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा. वहीं, सरकार पर जातिगत जनगणना कराने का दबाव बनाया जाएगा. समिति की अगली बैठक संसद के विशेष सत्र के बाद हो सकती है. इसमें चुनाव रणनीति और साझा कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने को लेकर चर्चा होनी की उम्मीद है.