एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की अपकमिंग फिल्म ‘थामा’ (Thama) से पूरे स्टारकास्ट का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. फर्स्ट लुक के सामने आने के बाद अब फैंस में उत्साह और भी बढ़ गया है. इसके साथ ही मेकर्स ने ये भी बता दिया है कि फिल्म में कौन किस किरादर में नजर आएगा.

इंसानियत की आखिरी उम्मीद बने आयुष्मान

बता दें कि आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इस फिल्म में आलोक के किरदार में नजर आएंगे. जारी किए गए पहले लुक में आयुष्मान अंधेरे में खड़े इंटेंस लुक देते नजर आ रहे हैं. एक्टर के अलावा मेकर्स ने रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल के लुक को भी रिवील कर दिया हैं.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

फिल्म ‘थामा’ (Thama) में रश्मिका मंदाना को गुस्से में ताड़का के किरदार में देखा जाएगा. वो एक जंगल में खड़ी हैं और उनके बाल बिखरे हुए हैं. तो वहीं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी को यक्षसन के किरदार में देखा जा सकता है. नवाज पोस्टर में एक डरावनी हंसी हंस रहे हैं. उनके पीछे एक काली देवी या राक्षसों की देवी की प्रतिमा भी नजर आ रही है. परेश रावल की बात करें तो वो मिस्टर राम बजाज गोयल के किरदार में दिखेंगे. उनका बैकग्राउंड आधा काला और आधा लाल है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

कल दिखेगी ‘थामा’ की दुनिया की पहली झलक

बता दें कि मेकर्स ने ‘थामा’ (Thama) से स्टारकास्ट का फर्स्ट लुक शेयर करने के साथ ये भी बताया है कि कल यानी 19 अगस्त को ‘थामा’ की दुनिया की पहली झलक सामने आएगी. ये फिल्म इस साल दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होनी है. इसका निर्देशिन आदित्य सरपोतदार कर रहे हैं.