नई दिल्ली. दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज को खुले अभी तीन हफ़्ते ही हुए हैं, कि इस पुल पर शुक्रवार को पहला बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार बाइक सवार युवक सिग्नेचर ब्रिज से जा टकराए और पुल के नीचे जा गिरे, जिससे दोनों की मौत हो गई. पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे पुल पर जिस जगह इन युवकों की बाइक टकराई, उस जगह एक बड़ा गैप था. इसी गैप के कारण बाइक पुल से नीचे जा गिरी और युवकों की मौत हो गई. मृतक युवक में सत्यविजय शंकरम एक जूनियर डॉक्टर थे, जबकि उनके साथ उनके दोस्त चंद्रशेखर शर्मा मेडिकल के दूसरे वर्ष के छात्र थे. पुलिस ने बताया कि रांची का रहने वाला शंकरन हिंदू राव अस्पताल में इंटर्न था, जबकि दक्षिणी दिल्ली के खानपुर का निवासी शेखर हिंदू राव मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र था.

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस पुल का उद्घाटन किया था. इस पुल की खासियत ही सबसे ऊंचा सेल्फी प्वाइंट बताई जा रही थी. जिस दिन पुल आम जनता के लिए खोला गया था, उसी के बाद से ही आम लोगों का वहां पर खड़े हो सेल्फी लेना प्रशासन के लिए चुनौती बन रहा था. इस ब्रिज पर 154 मीटर ऊंचा ग्लास बॉक्स भी है, जो पर्यटक स्थल के रूप में लोगों को शहर का ‘बर्ड्स-आई व्यू’ देता है.