स्पोर्ट्स डेस्क. IPL का इंतजार फैंस को बेसब्री से रहता है. अब आईपीएल शुरू होने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं. बीसीसीआई को ओर से जल्द ही आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा. लेकिन उससे पहले एक रिपोर्ट में दावा है कि चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इस आईपीएल का पहला मैच होना है.
बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी मौजूदा चैम्पियन का मुकाबला सबसे पहले होगा. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 को अपने नाम किया था, ऐसे में इस बार भी उसे ही मौका मिला है. मुंबई के वानखेड़े मैदान में 26 मार्च को आईपीएल 2022 का पहला मैच होगा.
जानकारी के अनुसार, इस बार मुंबई में कुल 55 और पुणे में 15 लीग मैच होने हैं. मुंबई में तीन स्टेडियम हैं, वानखेड़े, ब्रेबॉर्न और सीसीआई जहां पर ये मैच होंगे. महाराष्ट्र सरकार इसी के साथ शुरुआती मैच में करीब 25 फीसदी दर्शकों को मैदान में एंट्री देने पर भी विचार कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः आईपीएल शुरू होने से पहले RCB के लिए अच्छी खबर, इस बल्लेबाज ने 64 गेंदों पर जड़ दिए 154 रन…
आईपीएल 2022 में दस टीमें दो ग्रुप में बंटी
ग्रुप-ए
- मुंबई इंडियंस
- कोलकाता नाइट राइडर्स
- राजस्थान रॉयल्स
- दिल्ली कैपिटल्स
- लखनऊ सुपर जायंट्स
ग्रुप-बी में शामिल टीम
- चेन्नई सुपर किंग्स
- सनराइजर्स हैदराबाद
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
- पंजाब किंग्स
- गुजरात टाइटन्स
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक