साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की अपकमिंग फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, अब मेकर्स ने ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) के 41वां जन्मदिन पर फैंस को एक सरप्राइज गिफ्ट दिया है. मेकर्स ने फिल्म के प्रीक्वल का पोस्टर जारी कर दिया है. इसके साथ मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील कर दी है.

इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल पोस्टर किया जारी

बता दें कि होम्बलेफिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) को कोलेब किया है. सामन आए ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) के पोस्टर में एक्टर जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. उनका ये धांसू अंदाज लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

कब आएगी फिल्म

एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) इसकी साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस पोस्ट के शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा- ‘जहां लीजेंड जन्म लेते हैं और जंगली जानवर दहाड़ते हैं. कांतारा चैप्टर 1 उस मूवी का प्रीक्वल है, जिसने लाखों लोगों को प्रभावित किया है. ऋषभ शेट्टी के बर्थडे पर इसका पोस्टर रिलीज किया जा रहा है. इसे आप दुनिया भर में 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देख सकते हैं.’

Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …

बता दें कि फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म कांतारा (Kantara) का प्रीक्वल है. ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) के अलावा सप्तमी गौड़ा, किशोर और मानसी सुधीर मुख्य भूमिका में नजर आए थे.