उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बीच पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश से सागर शहर का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सडकों पर पानी भरने से जगह-जगह जाम की स्थिति बन रही है, तो दूसरी तरफ बरसात के पानी की निकासी नहीं होने के चलते घरों, दुकानों और अस्पताल सहित रहवासी क्षेत्रों में पानी भरा हुआ है। वहीं इस बीच नगर निगम और स्मार्ट सिटी का अमला नदारद है।
शहर में सोमवार देर शाम से शुरू हुई बारिश लगातार जारी है। अभी तक 142 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। सागर में हुए बेतरतीव निर्माण कामों की वजह से यह बारिश लोगों के लिए आफत का सबब बन गई है। शहर की निचली बस्तियों सहित कालोनियों में पानी भर गया गया है। सागर के आंखों के अस्पताल इंद्रा नेत्र चिकित्सालय में भी पानी भरा हुआ है। शहर के शास्त्री वार्ड संत रविदास वार्ड सहित शहर के अधिकांश हिस्सो में जलभराव देखा गया। वहीं बाजारों मे दुकानों और लोगों के घरों में पानी भरने से लोग रात भर भरे हुए पानी को निकालने में लगे रहे।
NDRF ने सिखाए बाढ़ आपदा से बचाव के तरीके, मॉकड्रिल ने लोगों को किया रोमांचित
बतादें कि, मानसून के आने के पूर्व नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने इस वार बारिश में जलभराव रोकने और बेहतर प्रबंधन के तमाम दावे किए थे। शहर में मानसून पूर्व की तैयारियों को लेकर आए दिन बैठको का दौर चला। व्यवस्था सुधारने की प्रेस विज्ञप्तियां जारी हुई। लेकिन इनके तमाम दावे निराधार साबित हुए और पहली तेज बारिश ने इन दावों की पोल खोल दी। नगर निगम के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने कहा था कि इस बारिश में शहर में कहीं भी जल भराव की स्थिति नहीं होगी। लेकिन कल शाम से शुरू हुई बारिश में सभी दावे फेल हो गए। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोगों के घरों में और गलियों में किस तरह से पानी भर गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m