कोरबा। शहर में बना एनएच ग्रामीणों की परेशानी का सबब बन गया है। एनएच ने सड़क का निर्माण तो कर दिया लेकिन बरसात में जमा होने वाले पानी के निकासी का इंतजाम करना भूल गया। यही वजह है कि पहली बारिश में ही लोगों को जलभराव से परेशान होना पड़ रहा है। दरसअल पाली के डुमरकछार में रात में बारिश होने के कारण ग्राम डूमरकछार ब्रिज के समीप निचली बस्तियों में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से घरों में पानी घुस गया।
बारिश से डुमरकछार सहित अन्य निचली बस्ती में रहने वाले लोगों को बारिश के कारण परेशान होना पड़ा। तेज बारिश के बाद जब बस्ती के इन घरों में पानी घुसा तो घर गृहस्थी का सामान तक गीला हो गया। बाद में पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर मरकाम ने NHAI को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद NHAI कर्मियों ने नाली की सफाई व सड़क में जाम पानी को निकालने की व्यवस्था की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक