नई दिल्ली। IRCTC ने भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए ‘श्री रामायण यात्रा’ ट्रेन का परिचालन शुरू किया है. देश की पहली रामायण सर्किट ट्रेन 7 नवंबर को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना हो चुकी है. ये ट्रेन यात्रियों को अगले 17 दिन में प्रभु श्री राम के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थानों जैसे अयोध्या, सीतामढ़ी और चित्रकूट जैसे धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाएगी.

लालकृष्ण आडवाणी का जन्मदिन : पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह ने दी बधाई

 

यात्रा का पहला पड़ाव प्रभु श्री राम का जन्म स्थान अयोध्या होगा. इसके बाद ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी, जहां जानकी जन्म स्थान और नेपाल के जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर के दर्शन होंगे. ट्रेन का अगला पड़ाव काशी होगा, जहां से पर्यटक बसों के जरिए काशी के प्रसिद्ध मंदिरों सहित सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट की यात्रा करेंगे.

 

अयोध्या से रामेश्वरम तक का सफर

ये ट्रेन धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और घरेलू पर्यटन को फिर से शुरू करने की दिशा में मददगार होगी. IRCTC ने शनिवार को बताया कि इस तरह की एक यात्रा 7 नवंबर से शुरू हो चुकी है. पहली रामायण सर्किट ट्रेन 7 नवंबर को नई दिल्ली से चली. उसके बाद अब 4 अन्य रेलगाड़ियां भी रवाना होंगी.

16 नवंबर को रवाना होगी श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस-मदुरै

वहीं दक्षिण भारत के धार्मिक पर्यटन बाजार के मद्देनजर आईआरसीटीसी श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस-मदुरै का संचालन करेगा. यह ट्रेन मदुरै से शुरू होगी और हम्पी, नासिक, चित्रकूट, इलाहाबाद, वाराणसी जाएगी. फिर मदुरै वापस आएगी. यह ट्रेन 16 नवंबर को रवाना होगी. इसमें बताया गया कि श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस-श्री गंगानगर 25 नवंबर को रवाना होगी.