नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान लगातार कम हो रही गैस सिलेंडर की कीमतों पर अनलॉक 1.0 शुरू होते ही लगाम कस गई है. गैस कंपनियों ने बिना-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों के साथ घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों के साथ में बढ़ोतरी की है.
बिना सब्सिडी वाले 19 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम जहां 110 रुपए बढ़ गया है, वहीं 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम में दिल्ली में 11.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. इस लिहाज से एक जून से 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 1139.50 रुपए में तो 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर 593 रुपए में मिलेगा.
दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गैस के दाम में बढ़ोतरी के बाद देश की तेल कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी की है. दिल्ली के अलावा कोलकाता में अब 14.2 किलो वाली एलपीजी सिलेंडर की कीमत 616 रुपए, मुबंई में 590.50 रुपए और चेन्नई में 606.50 रुपए हो गई है. वहीं 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत कोलकाता में 1193.50 रुपए, तो चेन्नई में 1254 रुपए में हो गई है.
अगर बात करें लॉकडाउन की तो एक तरफ जहां पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर तगड़ी मार पड़ी थी, वहीं गैस सिलेंडर की खपत में बढ़ोतरी 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई. मई के पहले 15 दिनों में गैस की खपत 1.2 मिलियन टन तक पहुंच गई, जबकि पिछले साल मई के पहले 15 दिनों में 9,65,000 टन की खपत हुई थी.