शशांक द्विवेदी, खजुराहो (छतरपुर)। खजुराहो नगर में मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से तीन दिवसीय श्री रामचरित्र लीला समारोह का प्रथम मंचन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगो ने निशाद राज लीला एवं केवट के प्रसंग का आनन्द उठाया। कार्यक्रम के शुभांरभ के लिए राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया, कलेक्टर संदीप जी आर, जिला एस.पी अमित सांधी, एस.डी.एम प्रखर सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे। 

MP Politics: सीएम डॉ. मोहन यादव कल इंदौर में देंगे करोड़ो की सौगात, एलिवेटेड कॉरिडोर का करेंगे शिलान्यास, भव्य रोड शो में होंगे शामिल 

 इस कार्यक्रम की प्रस्तुति टीकमगढ़ से पधारे संदीप श्रीवास्तव और उनके साथियों ने की। नाट्य लीला में बताया कि भगवान राम ने वन यात्रा में निषादराज से भेंट की थी। भगवान राम से निषाद अपने राज्य जाने के लिए कहते हैं। लेकिन भगवान राम वनवास में 14 वर्ष बिताने की बात कहकर राज्य जाने से मना कर देते हैं। 

बड़ी खबर: जेल प्रहरी पर धारदार हथियार से हमला, सिर बुरी तरह फटा, अस्पताल में भर्ती

आगे के दृश्य गंगा तट पर भगवान राम केवट से गंगा पार पहुंचाने का आग्रह करते हैं लेकिन केवट बिना पांव पखारे उन्हें नाव पर बैठाने से इंकार कर देता है। केवट की प्रेम वाणी सुन, आज्ञा पाकर गंगाजल से केवट पांव पखारते हैं। नदी पार उतारने पर केवट राम से उतराई लेने से इंकार कर देते हैं। कहते हैं कि हे प्रभु हम एक जात के हैं मैं गंगा पार कराता हूं और आप भवसागर से पार कराते हैं इसलिए उतरवाई नहीं लूंगा। लीला के अगले दृश्यों में भगवान राम चित्रकूट होते हुए पंचवटी पहुंचते हैं। 

MP News: राम के नारों से गूंजा कोर्ट परिसर, ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई अक्षत कलश यात्रा

सूत्रधार के माध्यम से कथा आगे बढ़ती है। रावण वध के बाद श्री राम अयोध्या लौटते हैं और उनका राज्याभिषेक होता है। लीला नाट्य में श्री राम और वनवासियों के परस्पर सम्बन्ध को उजागर किया गया। मंचन मुक्तकाशी मंच से गोल मार्केट में जारी रहेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों का अभिनंदन नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण अवस्थी एवं मण्डल अध्यक्ष गौरव सिंह बघेल ने किया। दूसरे दिन हनुमान लीला का मंचन होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-