रोहित कश्यप,मुंगेली। रामगढ़ स्थित जिला अस्पताल व यहां पदस्थ डॉक्टरों के प्रति लोगों का विश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है। दरअसल यहां प्रशिक्षित और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर शासन के मंशा अनुरूप लोगों का उपचार और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराने के उद्देश्य से काम कर रही है। इसी कड़ी में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रेयांश पारख ने गंभीर और जटिल हड्डी के कैंसर का सफल ऑपरेशन कर जिला अस्पताल में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। यह जिला अस्पताल मुंगेली में पहली बार हुआ है। यही उपचार यदि निजी अस्पताल में होता तो मरीज को लाखों रुपये खर्च करने पड़ते।

जानिए कैसे पकड़ में आई बीमारी

डॉ. श्रेयांश पारख ने बताया कि मुंगेली के फंदवानी निवासी 12 वर्षीय हर्ष पात्रे को कुछ समय से बायें पैर में सूजन एवं दर्द की शिकायत हो रही थी। हर्ष के परिजनों ने जिला अस्पताल मुंगेली में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रेयांश पारख से परामर्श किया। संपूर्ण जांच के बाद डॉ. पारख ने उन्हें बायोप्सी की सलाह दी, जिसके रिपोर्ट में हड्डी की गठान (कैंसर) होने की पुष्टि हुई। रिपोर्ट के आधार पर परिजनों को आश्वसन देते हुए डॉ. पारख ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी। परिजनों की सहमति के बाद 31 अगस्त को हर्ष के पैर से कैंसर की गठान को सफलतापूर्वक संपूर्ण तरीके से जटिल ऑपरेशन कर निकाला गया। इसमें डॉ. पारख समेत अस्थि रोग एवं निश्चेतना विभाग की टीम की अहम भूमिका रही।

सिविल सर्जन डॉ. एमके राय ने बताया कि हड्डी का कैंसर एक गंभीर बीमारी हैं और सही समय में इलाज न मिलने पर इसके दुष्परिणाम घातक होते हैं। डॉ. राय ने डॉ. श्रेयांश पारख और पूरी टीम को बधाई देते हुए, कैंसर के पहले सफल इलाज को जिला अस्पताल मुंगेली की बड़ी उपलब्धि बताया और डॉक्टरों का उत्साहवर्धन किया।