स्पोर्ट्स डेस्क- दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में आज भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिस पर हर किसी की नजर है, जो क्रिकेट पसंद करता है वो भी और जो क्रिकेट पसंद नहीं करता वो भी, क्योंदि दिल्ली इन दिनों अपने प्रदूषण की वजह से भी सुर्खियों में हैं।
दीवाली के बाद से दिल्ली में पाल्यूशन इतना ज्यादा है कि लोगों को वहां काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, वहां प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है।
प्रदूषण के हालात तो ऐसे हैं कि स्कूल बंद कर दिए गए हैं, निर्माण कार्य बंद कर दिए गए हैं और लोगों को मॉर्निंग वाक और खुले में एक्सरसाइज करने से भी स्वास्थ्य के जानकारों ने मना किया है।
ऐसे हालात में आज दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में आज भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच खेला जाना है।
आज का मौसम
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दिल्ली में धुंध छाई रहेगी, बारिश के आसार कम ही हैं, हलांकि शनिवार के दिन हल्की बारिश हुई थी, लेकिन इतना भी नहीं हुआ था कि जिससे पाल्यूशन से राहत मिल सके।
वहीं धूल को दबाने के लिए डीडीसीए ने पानी के टैंकर बुलवाए हैं, इन टैंकरों के जरिए स्टेडियम के दरवाजों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे धूल को कम किया जा सके।
गौरतलब है कि दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आज सीरीज का पहला टी-20 मैच खेला जाना है, मैच की शुरुआत शाम को 7 बजे से है अब देखना ये है कि इस पाल्यूशन से पार पाते हुए दोनों ही टीम किस तरह का खेल दिखाती हैं, और इस मुकाबले में किस टीम की जीत होती है।