जगदलपुर। नक्सल विरोधी अभियान, पुलिस बैण्ड, सलामी गार्ड इत्यादि कार्यो में परम्परागत तरीके से सिर्फ पुरूष अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ही अवसर दिया जाता है, लेकिन विगत दिनों में बस्तर संभाग अंतर्गत नक्सल विरोधी अभियानों में महिला कमाण्डोज द्वारा सराहनीय योगदान दी जा रही है। इसके अतिरिक्त पुलिस बैण्ड, सलामी गार्ड एवं अन्य सेरेमोनियल कार्यो में भी महिला पुलिस बल को बराबर अवसर दी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों में माननीय मुख्यमंत्री महोदय, छत्तीसगढ़ के बस्तर प्रवास के दौरान जगदलपुर में महिला पुलिस बैण्ड द्वारा विशेष प्रस्तुति दी गई, इसी प्रकार जिला दंतेवाड़ा में भी माननीय मुख्यमंत्री महोदय के आगमन पर पहली बार महिला गार्ड द्वारा सलामी दी गई। मुख्यमंत्री महोदय द्वारा पुलिस बैण्ड एवं सलामी गार्ड में शामिल महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों के कार्य को सराहना करते हुये पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, जगदलपुर सुंदरराज पी. द्वारा बताया गया कि हर एक प्रगतिशील समाज एवं संगठन में महिलाओं को उचित सम्मान व अवसर दिया जाता है, इसी प्रकार बस्तर में तैनात पुलिस एवं सुरक्षा बल में भी महिला अधिकारी/कर्मचारियों को कार्य करने हेतु बेहतर अवसर प्रदाय की जावेगी।