इंडक्शन स्टोव की जगह ज्यादातर लोग आज भी घरों और होटल्स में गैस स्टोव का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि इससे निकलने वाला फ्लेम भोजन को अच्छी तरह पकाने में मदद करता है। हालांकि इसकी कुकिंग क्वालिटी में तब असर पड़ता है जब इसके बर्नर से फ्लेम कम निकलने लगता है।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बहुत ज्यादा इस्तेमाल के बाद इसमें कार्बन जमने लगता है। इसके अलावा जब हम खाना पकाते हैं तो कई बार लिक्विड फूड छलककर बर्नर के होल में चला जाता है और इसे ब्लॉक कर देता है। जब ऐसे हालात हो जाएं तो अब आपको गैस स्टोव बर्नर को साफ करना चाहिए।
कितने दिनों में क्लीन करें गैस बर्नर?
ये इस बात पर डिपेंड करता है कि आप गैस स्टोव को कितना ज्यादा यूज करते हैं।आप गैस बर्नर की सफाई तब करें जब फ्लेम पहले से कम हो जाए, या फिर ब्लू फ्लेम की जगह पीला या काला फ्लेम नदर आने लगे। अगर रेग्यूलर मेंटेनेंस नहीं करेंगे तो गैस बर्बाद होगा और खाना भी सही तरीके से नहीं पक पाएगे। आमतौर पर घरेलू गैस स्टोव बर्नर को एक महीने में साफ करेंगे तो गंदगी और चिकनाई नहीं जमेगी।
गैस स्टोव बर्नर को साफ करने के आस तरीके
1-सबसे पहले ये देख लें कि गैस सप्लाई बंद हो चुकी है या नहीं, फिर जब बर्नर ठंडा हो जाए तो इसे निकाल लें.
2-अब बर्नर के आस पास दूध के दाग, चिकनाई और गंदगी को अच्छी तरह पोछकर साफ कर लें।
3- बर्नर को धोने के लिए गर्म पानी और डिश वॉशिंग लिक्विड का इस्तेमाल करें।
4-अब एक टूथब्रश या छोटा ब्रश लें और इसे धोकर सुखा लें।
5- अब डिश वॉशिंग लिक्विड और टूथब्रश की मदद से बर्नर को साफ करें। छेद को अच्छी तरह से क्लीन करने के लिए सूई का इस्तेमाल करें।
7- अब इसे धूप में अच्छी तरह सुखा लें और सूखने के बाद गैस बर्नर को उसी जगह लगा लें जहां पर वो पहले था।अब गैस स्टोव को ऑन करें, आपका फ्लेम पहले से बेहतर हो चुका होगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- UP में 750 मंडल अध्यक्षों की सूची जारी, 2 साल पहले मृत कार्यकर्ता को भी दे दी जिम्मेदारी
- Exclusive: सौरभ शर्मा की काली कमाई और दान का खेल, कई ट्रस्ट, श्मशान घाट और मंदिरों को डोनेशन में दी थी जमीन, ED की जांच में हुआ खुलासा
- CM डॉ मोहन ने की रीवा-शहडोल संभाग की समीक्षा: कहा- सभी विकास कार्य नियोजित ढंग और तय समय-सीमा में करें पूरा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
- Today’s Top News: साय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर लगी मुहर, नए प्रेमी से करवाई पुराने प्रेमी की हत्या, OBC आरक्षण के विरोध में बंद रहा बस्तर, बागियों की कांग्रेस में वापसी को लेकर छिड़ा विवाद, 11 वीं की छात्रा ने जीभ काटकर भोलेनाथ को चढ़ाई… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- पाठ्यपुस्तक निगम की बैठक : CM साय ने कहा – तय समय में छात्रों तक पहुंचाएं पुस्तकें, Online Tracking App से करें निगरानी