रायपुर. हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के गर्ल हॉस्टल में गुरुवार को फूड विभाग ने छापा मारा. विभाग की टीम ने गर्ल हॉस्टल के मेस से दाल तड़का और लौकी सब्जी का सैंपल लिए हैं. दोनों सैंपल को फूड सेप्टी लैब में जमा करा दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद फूड सेप्टी स्टैंडर्ड के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि लॉ यूनिवर्सिटी के गर्स हॉस्टल में घटिया खाने देने की शिकायत की गई थी. इस शिकायत के आधार पर फूड सेफ्टी ऑफिसर और सेम्पलिंग असिस्टेंट की टीम ने लॉ यूनिवर्सिटी के गर्ल हॉस्टल में छापा मारा. विभाग की टीम ने किचन स्टोर का जांच किया. यहां से दाल तड़का और लौकी सब्जी का सैंपल लिया गया. दोनों सैंपल को फूड टेस्टिंग लैब में जमा किया गया है.
फूड ऑफिसर ने साफ-सफाई बनाए रखने और क्वालिटी खाना खिलाने की हिदायत दी गई है. फूड ऑफिसर ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड एक्ट के अनुसार किया जाएगा.