कंटामाल: बौध जिले में गुरुवार रात करीब आठ बजे कंटामाल वन विभाग के अथक प्रयास के बाद एक जंगली हाथी को पकड़ा गया. कंटामाल वन परिक्षेत्र अंतर्गत उदेपुर गांव में पिछले 4-5 दिनों से हाथी ने उत्पात मचा रखा था. हाथी घरों में घुसकर नुकसान पहुंचा रहा था. धान और चावल के स्टॉक को चट कर रहा था. साथ ही धान के खेतों में फसलों को नुकसान भी पहुंचा रहा था.

हाथी के उत्पात से क्षेत्र के लोग परेशान थे. डीएफओ देबप्रिया कंपा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को पकड़ने में कामयाब रही.

डीएफओ के अनुसार हाथी को लोहे की जंजीर से एक पेड़ से बांध दिया गया है. जिसके बाद उसे नंदनकानन या किसी अन्य स्थान पर भेजा जाएगा.