रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को लेकर प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. पूर्व मंत्री ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसी काम में गम्भीर नहीं है. किसी भी सरकार के लिए ये शर्मनाक है कि दिव्यांग बच्चियों के साथ सरकारी संरक्षण में दुष्कर्म हो.
प्रदेश में हाल ही में घटित अपराधों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एक दम्पत्ति की हत्या लैलूँगा में हो गई, परिवार के लोग कहते हैं कि एक करोड़ रुपए की चोरी भी हुई. शंकरनगर में छेड़छाड़ हो रही है. जो सरकार सामान्य अपराधों को रोकने में सक्षम नहीं वह नक्सलवाद को लेकर कितनी गम्भीर होगी.
इसे भी पढ़ें : जुर्म का खुला कच्चा चिट्ठा: युवक को झांसे में लेकर युवती ने 13 लाख रुपये किए थे पार, ठगी गिरोह की मास्टर माइंड गिरफ्तार…
इसके साथ ही बृजमोहन ने धान की बर्बादी पर भी भूपेश सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि ख़रीदी केंद्रों में पाँच हज़ार करोड़ का धान बर्बाद हो गया है. सरकार अपनी गलती नहीं सुधार रही. सेलरी बाँटने के लिए भी लोन लेना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर NSUI ने किया वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन, छग में हुआ पोस्टर विमोचन
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करे
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक