शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत में इस आपदा में खूब उबाल आ रहा है. छत्तीसगढ़ के बाद अब प्रदेश में भी एफआईआर इवेंट की शुरुआत हो गई है. पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ बीजेपी द्वारा देशद्रोह के तहत मामला दर्ज होने के बाद विपक्ष ने भी शिवराज सरकार को चुनौती दे दी है.

कांग्रेस नेता एवं पूर्वी मंत्री पीसी शर्मा ने कमलनाथ पर एफआईआर के मामले में सरकार पर हमलावर हो गए हैं. उन्होंने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि दम है तो एफआईआर दर्ज करके बताएं. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि एफआईआर दर्ज करने की कह किसको रहे हैं, आपकी ही सरकार है, एफआईआऱ दर्ज करके दिखाओ.

इसे भी पढ़ें : एमपी में भी ‘FIR इवेंट’ : कमलनाथ पर देशद्रोह का केस दर्ज करने भाजपा ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन, पूर्व सीएम ने कहा- हम डरने वाले नहीं

गौरतलब है कि कमलनाथ के कोरोना को इंडियन वैरियंट बताने के बाद बीजेपी भड़क गई. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ देशद्रोह के तहत अपराध दर्ज करने बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें