चेतन योगी, देवास। चार शादी के आरोपों में घिरे मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बड़ा बयान दिया है। कहा- हमने गलतियां की होंगी, बेइमानी नहीं की है। पूरी सच्चाई सोमवार को उजागर करूंगा। उन्होंने महिलाओं के साथ वायरल फोटो को लेकर बड़ा दावा किया है।
हमने गलतियां की होंगी, बेइमानी नहीं की
दीपक जोशी ने कहा- मनुष्य के जीवन में यश-अपयश दोनों साथ चलते हैं। मैं जिस परिवार से हूं उसकी ऊंचाइयां बहुत अधिक हैं। शादी का विषय सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है। यह विषय साल 2006 से चला आ रहा है, कुछ मामले न्यायालय में हैं। हमने गलतियां की होंगी, बेइमानी नहीं की है। अगर गलतियां हैं तो गलतियों का प्रायश्चित है।
मैं नहीं कह सकता कि मैं दोषी हूं
मैं इतना कह सकता हूं कि सार्वजनिक जीवन में किसी प्रकार की गलती नहीं करें और अगर गलती करते हैं तो उसका कहीं न कहीं प्रायश्चित भी होना चाहिए। इन महिलाओं का संपर्क, संबंध, विषय पर सोमवार को बोलूंगा। अगर गलतियों में मैं दोषी हूं तो भारतीय कानून मुझे दोषी ठहराएगा। अगर दोषी नहीं हूं तो निर्दोष ठहराया जाऊंगा। मैं नहीं कह सकता कि मैं दोषी हूं कि सामने वाला दोषी है। सोशल मीडिया के जरिए विषय सामने आया है तो सोमवार को भोपाल में पूरी सच्चाई उजागर करूंगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



