सुनील पासवान, बलरामपुर– पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का अश्लील वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप न्यू बलरामपुर में शेयर करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत थाने में की है. कांग्रेस नेताओं ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन और उसके सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ अश्लील वीडियो न्यू बलरामपुर ग्रुप में राजेश यादव ने डाला. उसी वीडियो को ग्रुप के सदस्य अनिल यादव ने भी शेयर किया. इन दोनों ने पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान करते हुए आपराधिक घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद जिले के सभी कांग्रेसी दुखी है. ज्ञापन सौंपने के दौरान विधायक बृहस्पत सिंह, जिला महामंत्री अरुण अग्रवाल, कांग्रेस कार्यकर्ता मदन राम सहित अन्य उपस्थित थे.
इस मामले में क्षेत्रीय विधायक बृहस्पत सिंह ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने न्यू बलरामपुर ग्रुप व्हाट्सएप में चलाया जा रहा है. जिसके सदस्यों ने देश के नेताओं के खिलाफ बहुत ही अश्लील वीडियो शेयर किया है. जिससे पूरे कांग्रेसी कार्यकर्ता दुखी हैं. विधायक ने बताया कि मामले की जानकारी बलरामपुर पुलिस अधीक्षक को भी दी गई है. वह इस पर कार्रवाई की मांग करते हैं.