कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. उनको जल्द ही फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ (Kis Kisko Pyaar Karoon 2) में देखा जाएगा. हाल ही में इस फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस बार फिर से उनको तीन बीवियों के फेर में फंसते देखा जा सकता है.

बता दें कि ‘किस किसको प्यार करूं 2’ (Kis Kisko Pyaar Karoon 2) में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की 3 बीवियां हैं, जिसमें से एक एक हिंदू, एक मुस्लिम और एक क्रिश्चियन है. कपिल की मुस्लिम वाइफ के रोल में हिरा वरीना, हिंदू वाइफ के रोल में त्रिधा चौधरी और क्रिश्चियन वाइफ के रोल में पारुल गुलाटी नजर आ रही हैं.
Read More – Rama Raju Mantena की बेटी की शादी में शामिल हुए Ram Charan, SEE PHOTOS
फिल्म में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ एक्टर मनजोत सिंह (Manjot Singh) भी नजर आ रहे हैं. जो उनके दोस्त के रोल में हैं. पर्दे पर दोनों की दोस्ती बहुत मजेदार लग रही है. ट्रेलर में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की कॉमेडी टू द प्वाइंट और काफी मजेदार है.
Read More – Dharmendra के निधन पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि …
बता दें कि ‘किस किसको प्यार करूं 2’ (Kis Kisko Pyaar Karoon 2) के ट्रेलर में त्रिधा और कपिल की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है. वहीं ट्रेलर में आसरानी (Asrani) की झलक देखकर फैंस इमोशनल हो गए हैं. अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में बनी ये फिल्म बड़े पर्दे पर 12 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

