सेकंड हैंड ऑडी कार के चोरी होने का दावा करते हुए इंश्योरेंस क्लेम लेने अदालत पहुंचे एक शख्स को वहां से राहत के बदले, 50 हजार रुपये का जुर्माना भरने का आदेश मिला। एक व्यक्ति ने चोरी हुई ऑडी कार का बीमा क्लेम मांगा। अदालत ने पाया कि संबंधित कार खरीदना और इस मामले में इंश्योरेंस पॉलिसी लेना ऑटो/कार डीलरों, वादी, इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारियों के बीच एक बड़े पैमाने की साजिश का नतीजा था। इस केस ने अदालत को पिछले साल लाल किले के पास हुए बम धमाके की याद दिला दी। कार कभी दिल्ली में दिखी ही नहीं। अदालत ने व्यक्ति पर 50 हजार का जुर्माना लगाया। यह मामला लाल किले के पास हुए बम धमाके की याद दिलाता है। बीमा कंपनी ने तथ्यों को छिपाने का आरोप लगाया।
रोहिणी कोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज विनोद यादव ने आदेश में कहा कि पिछले साल दिल्ली में लाल किले पर बम धमाका हुआ और इस मामले की शुरुआती जांच रिपोर्ट से पता चलता है कि कुछ गाड़ियां कार डीलरों के जरिए नकली नामों से खरीदी गई थीं, जिनका इस्तेमाल पूरी दिल्ली में धमाके करने के लिए किया जाना था।
दिलबाग सोलंकी ने खुद को एक ऑडी कार का रजिस्टर्ड ओनर बताते हुए दावा किया कि यह कार साल 2020 में गुलशाद और इतखाब हुसैन से कुल 29,00,000 रुपये में खरीदी थी। केस के मुताबिक, वादी ने 1 लाख 4 हजार, 603 रुपये का भुगतान कर नैशनल इंश्योरेंस कंपनी से कार की इंश्योरेंस पॉलिसी ली। 22 जनवरी, 2021 में कार चोरी हो गई। पुलिस ने इस मामले में अनट्रेस रिपोर्ट दाखिल की जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। इश्योरेंस कंपनी ने जरूरी जानकारी न देने, धोखाधड़ी और पॉलिसी के नियमो का हवाला देते हुए इंश्योरेंस के क्लेम को खारिज कर दिया। बचाव में इंश्योरेंस कंपनी ने तर्क दिया कि तथ्यों को छिपाने के कारण पॉलिसी अमान्य थी। कार पहले एक्सिडेंट में क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, गिरवी रखी हुई थी, कोविड लॉकडाउन के दौरान रांची से दिल्ली ले जाने के सबूत के बिना संदिग्ध तरीके से ट्रांसफर की गई थी, और प्रपोजल फॉर्म पर वादी (केस दायर करने वाला) के साइन के बिना डीलरों के जरिए बीमा कराया गया था।
खुशकिस्मती से, जांच एजेंसी ने आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। मौजूदा केस पर लौटते हुए अदालत ने आगे कहा, इस मामले में संबंधित गाड़ी दिल्ली में कभी दिखी ही नहीं, लेकिन कथित तौर पर दिल्ली में चोरी होने की रिपोर्ट की गई और यहां तक कि इसके संबंध में दिल्ली में क्लेम भी किया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


