बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में धर्मांतरण का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पथरिया से सामने आया है। जहां मिशनरी स्कूल ने कागजों पर लड़कियों का धर्म बदल दिया। जब वे बहला फुसलाकर धर्मांतरण नहीं कर पाए तो उनके स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) पर ही धर्म बदलकर हिंदू की जगह  क्रिश्चियन लिख डाला। मामले की जानकारी लगते ही बच्चियों के परिजनों के पैरे तले जमीन खिसक गई। उन्होंने इसकी शिकायत मध्य प्रदेश बाल आयोग से की है। जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इससे पहले स्कूल छात्राओं को हिजाब पहनाने के मामले ने भी जमकर तूल पकड़ा था। 

पत्नी के साथ था अवैध संबंध, इसलिए पूर्व सरपंच को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार होने के बाद आरोपी ने बताई हैरान कर देने वाली बात

इधर इस मामले के सामने आने के बाद राज्य बाल आयोग ने कलेक्टर को नोटिस जारी किया है और मामले की रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि गुड शेफर्ड स्कूल पर धर्मांतरण के आरोप के चलते स्कूल को बंद किया गया था। परिजनों ने जब बच्चियों की टीसी निकलवाई तो कागज में हिन्दू की जगह बच्चियां क्रिश्चियन बन गई। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कलेक्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 

पहले भी जांच के दौरान स्कूल पर उठे थे सवाल 

पिछले शिक्षा सत्र में शिकायत के बाद बाल संरक्षण आयोग के निर्देश पर जांच के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल की मान्यता रद्द कर दी थी। फिलहाल स्कूल मान्यता रद्द होने के बाद से बंद है।गुड शेफर्ड स्कूल धर्मांतरण की शिकायत के बाद विवादों में आया था। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी की और से उप संचालक नन्हे लाल सिंह, थाना प्रभारी रजनी शुक्ला, एमएलबी प्राचार्य सुभाष सराफ, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य एस डी खरे व तहसीलदार विकास अग्रवाल स्कूल की जांच करने पहुंचे थे।जांच टीम द्वारा स्कूल की मान्यता पर सवाल उठाया गया था कि कैसे स्कूल को मान्यता प्रदान कर दी गई।

वन माफियाओं के हौसले बुलंद: अतिक्रमण हटाने के दौरान करंट की चपेट में आया वनकर्मी, क्षेत्र में बिछा रखा था बिजली के तार

स्कूल में कई प्रकार की अनियमितता जांच के दौरान पाई गई थी। जांच के दौरान पथरिया बीआरसी जितेंद्र जैन भी मौजूद थे। जिन्होंने मान्यता संबंधित स्कूल का निरीक्षण किया होगा। मान्यता तो जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दी जाती हैं, लेकिन स्कूल का निरीक्षण बीआरसी द्वारा होता है, उसके बाद ही मान्यता मिलती हैं। 

खेत मे 10 साल संचालित स्कूल

पथरिया में गुड शेफर्ड स्कूल पिछले दस-बारह सालों से स्कूल में संचालित हो रहा हैं। खेत मे आने जाने का रास्ता भी उबड़ खाबड़ है और बाउंड्रीवाल नही है। जिससे बच्चों को जीव-जंतुओं का खतरा बना रहा हैं। 

बिना अग्निशमन के चल रहा था स्कूल

शिक्षा को व्यापार बना कर गुड शेफर्ड स्कूल का संचालन किया जा रहा था,और सरकारी दिशा निर्देशों को ठेंगा दिखाया जा रहा हैं। स्कूल किसी भी तरह के मानदंडों का पालन नहीं कर रहा है। जिससे निरीक्षणकर्ता पर भी सवाल उठते हैं।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m