अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे आवागमन बाधित है और लोगों की जान का खतरा बना हुआ है। इसी बीच, शहडोल जिले के नकबहा नाले से रेत माफिया के इशारे पर मासूम बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर रेत की चोरी कर रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।

World Tourism Day 2024: MP की इस जगह पर हर साल पहुंचते हैं 11 करोड़ से अधिक पर्यटक, खूबसूरती देख चकरा जाएगा अपना भी सिर

शहडोल जिला मुख्यालय से महज 30 किलोमीटर दूर स्थित सिंहपुर थाना क्षेत्र के नकबहा नाला से रेत माफियाओं द्वारा गांव के नाबालिग बच्चों से नदी की तेज धारा में रेत निकलवाया जा रहा हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी का जल स्तर कभी भी बढ़ सकता है, जिससे बच्चों के बहने का खतरा हमेशा बना हुआ है। इस खतरनाक खेल को देखकर प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय लोग इसे अनदेखा कर रहे हैं, जबकि इस मार्ग पर आवाजाही बनी रहती है।

बड़ी खबरः मध्यप्रदेश के 70 हजार अतिथि शिक्षक नहीं होंगे नियमित, DPI ने हाईकोर्ट के निर्देश पर याचिका का किया निराकरण

वही इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी शहडोल अभिषेक दिवान का कहना है कि, नाबालिग बच्चों के द्वारा नदी से रेत निकालने का एक विडियो सामने आया है, जिस पर जांच की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m