हरिश्चंद्र शर्मा, खंडवा। मध्य प्रदेश में लगातार तेज बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बीच इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट पहली बार इस बरसात में खोले जाने की तैयारी की जा रही है। दोनों बांधों के गेट आज शाम 4:30 बजे खोले जाएंगे। बांध प्रबंधन ने खंडवा, खरगोन, धार, बड़वानी, अलीराजपुर और देवास जिला प्रशासन को इस संबंध में पत्र जारी कर सूचित कर दिया है।

104 साल पुराना ‘एंपायर टॉकीज’ ध्वस्त: बिना टिकट पिक्चर देखते पकड़े जाने पर अभिनेता प्रेमनाथ ने खरीदा था थिएटर, एक्टर राज कपूर भी देख चुके हैं फिल्म

सूचना के अनुसार, इंदिरा सागर बांध से 6 और ओंकारेश्वर बांध से 9 गेट खोले जाएंगे। इन गेटों को खोलने के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ेगा। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने नर्मदा तट पर किसी भी व्यक्ति को न जाने देने की सलाह दी है।

TI पर गिरी गाज: SP ने किया लाइन अटैच, जानिए क्या है पूरा मामला

यह कदम नदी के जलस्तर को नियंत्रित करने और क्षेत्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और नदी के किनारे न जाने की अपील की है।


Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m