शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में अपनी जायज-नाजायज मांगों को मनवाने पानी टंकी और मोबाइल टॉवर पर चढऩे की नौटंकी जारी है। आए दिन प्रदेश के किसी न किसी जिले से टंकी पर चढऩे की खबरें आते रहती है। ताजा मामला भी पानी टंकी में चढऩे का है, किंतु यह मामला अन्य मामलों से कुछ अलग है। अलग इसलिए कि इस मामले में पुलिस और जिला प्रशासन की नाकामी स्पष्ट नजर आ रही है। मांगों और समस्याओं का निराकरण के आश्वासन के बाद भी पुलिस और प्रशासन असफल क्यों साबित हो रहा है। समस्याओं का निराकरण क्यों नहीं हो पा रहा है। वहीं ऐसा भी लगता है कि पीडि़त परिवार के लिए भी पानी टंकी पिकनिक स्पॉट बन गया है। कारण वे पूरे तैयारी (भोजन-पानी) के साथ टंकी पर पहले भी चढ़ते रहे हैं।
रायसेन जिले के ओबैदुल्लागंज का गोस्वामी परिवार एक बार फिर भोपाल के कस्तूरबा नगर पानी की टंकी पर चढ़ गया है। इस परिवार का कहना है कि जो आश्वासन पिछली बार पुलिस प्रशासन की तरफ से दिया गया था वो अब तक पूरा नहीं हुआ है। इस कारण मजबूरी में उन्हें फिर से पानी की टंकी पर चढऩा पड़ा है।
Read More : एफआईआर से नाम कटवाने पानी टंकी पर चढ़ा शख्स, घंटों ड्रामा के बाद उतरा नीचे
परिवार के 4 सदस्य (पति-पत्नी और दो बच्चे) इस वक्त पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं। इन सभी का आरोप है कि औबेदुल्लागंज में उनकी जो पैतृक जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। वहां की स्थानीय पुलिस भी उनको मदद करती है। कई बार दबंगों ने उनके साथ मारपीट भी कर चुकी है। उन्हें उनकी जमीन से ही बेदखल कर दिया गया है। उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
बता दें कि यह परिवार पांचवीं बार पानी की टंकी पर चढ़ा है। इसके पहले दो बार ओबैदुल्लागंज में और तीन बार भोपाल की पानी टंकी पर चढ़ चुका है। इसी पानी की टंकी पर करीब 10 दिन पहले भी यह परिवार पानी की टंकी पर चढ़ गया था। उस दौरान एडिशनल एसीपी राजेश भदौरिया की समझाइश एवं समस्या का हल निकालने की कोशिश के बाद परिवार नीचे उतरा था। परिवार का कहना है कि पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद भी अब तक कोई हल नहीं निकला है जिसके कारण मजबूरी में उन्हें एक बार फिर पानी की टंकी पर चढऩा पड़ा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक