मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक युवती न्याय के लिए दर-दर भटक रही हैं। दरअसल मामला टीकमगढ़ जिले का है, जहां एक युवती ने शादी का झांसा देकर युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। मामले में कार्रवाई नहीं होने से अब पीड़ित ने SP से न्याय की गुहार लगाई है।

मां नर्मदा जन्मोत्सवः ओंकारेश्वर में 151 लीटर दूध से होगा महाभिषेक, हेलीकाप्टर से होगी पुष्पवर्षा

फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
पीड़िता ने बताया कि, उसकी दोस्ती अंशुल यादव नामक युवक से फेसबुक पर हुई थी। जिसके बाद प्यार हुआ दोनों के बीच महीनों तक प्रेम प्रसंग चला। लेकिन फिर युवक ने किसी और लड़की से शादी कर उसे धोखा दे दिया। जिससे पीड़िता ने अपनी शिकायत देहात थाने में की। शिकायत के आधार पर मामला क़ायम कर विवेचना में लिया गया। पीड़िता न बताया की शिकायत के बाद भी उसे व उसके परिवार को आए दिन धमकियां दी जा रही है। जिसके चलते पीड़िता ने एसपी ऑफिस में शिकायत कर न्याय की गुहाई लगाई है।

बतादें कि, मामले में एफआईआर करने वाले थाना प्रभारी रवि गुप्ता पर हनी ट्रैप के आरोप लगाते हुए सस्पेंड कर दिया गया। बताया जा रहा है कि, कार्रवाई करने पर उन पर और एक प्रधान आरक्षक को सस्पेंड किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि जब एफआईआर दर्ज हो चुकी थी, तो थाना प्रभारी को निलंबित क्यों किया गया?

दर्दनाक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत: 20 फीट नीचे खाई में गिरी तेज रफ्तार बाइक, इस वजह से काल के गाल में समाए युवक 

आरोपी की गिरफ्तारी मांग और धमकियों के मामले को लेकर पीड़ित ने फिर शिकायत की गई है। अब देखना यह होगा की पीड़ित को न्याय मिलता है या दबंगो की दबंगाई चलती है। फिलहाल यह मामला काफी चर्चा में हैं। जब एफआईआर हो चुकी है, तो थाना प्रभारी को सस्पेंड क्यों किया गया। वहीं अगर मामला हनी ट्रैप का है तो मामले की जांच में देरी क्यों? वहीं एएसपी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है। उक्त मामले को लेकर आरोपी पक्ष के परिजनों द्वारा भी एसपी ऑफिस में ज्ञापन दिया जा चुका है कि, अंशुल यादव को झूठे केस में फंसाने की बात कही गई है। अब इसकी सच्चाई कितनी है यह तो जांच की बात ही स्पष्ट होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H