नई दिल्ली . पांडव नगर इलाके में 15 वर्षीय किशोरी ने सामूहिक दुष्कर्म की झूठी कहानी रच दी. उसने पुलिस को बताया कि नकाबपोश चार बदमाश उसे अगवा कर पार्क में ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया. किशोरी के बयान लेकर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इस दौरान किशोरी के झूठ से पर्दा उठ गया.
फुटेज देखने के बाद पुलिस ने किशोरी से पूछताछ की तो असलियत का खुलासा हुआ. किशोरी ने बताया कि वह अपने नाबालिग प्रेमी से मिलने के लिए पटपड़गंज गई थी. वहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसने माता-पिता के डर से सामूहिक दुष्कर्म की झूठी कहानी रच दी. इसके बाद पुलिस ने किशोरी के 17 वर्षीय दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे दबोच लिया.
जांच आगे बढ़ी तो पता लगा कि कुछ ही दिनों पहले ही किशोरी की बिल्डिंग में इंटरनेट लगाने के दौरान आरोपी किशोर से उसकी दोस्ती हुई थी. रविवार को वह उससे मिलने उसके कमरे पर पहुंची तो उसने दुष्कर्म किया. शाम करीब 6 बजे पांडव नगर थाना पुलिस को किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की कॉल मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी घर लौट रही थी, तभी रास्ते में चार लड़कों ने उसे अगवा किया और पार्क ले जाकर सामुहिक दुष्कर्म किया.
ऐसे पर्दाफाश हुआ
पुलिस ने पीड़िता की बताई जगह तक करीब 100 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. टीम पटपड़गंज गांव के एक मकान की लोकेशन तक पहुंची, जहां पीड़िता एक मकान में जाते हुए दिखाई दी. वहां से करीब 20 मिनट बाद वह वापस निकलते दिखाई दी. इसके आधार पर पुलिस ने किशोरी से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह उसके प्रेमी का कमरा है. वह उससे मिलने के लिए गई थी, जहां उसने दुष्कर्म किया. वह घर पहुंची उसने मां को सामूहिक दुष्कर्म की झूठी कहानी सुना दी. बहरहाल पुलिस ने किशोरी के प्रेमी को पकड़ लिया है. उधर, किशोरी का इलाज कराया जा रहा है.